राहुल राठोड़ रिपोर्टर
राजोद- श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव नगर के सभी कृष्ण मंदिरों में बड़े धुमधाम से मनाया गया लडृडु गोपाल जी को पालने में बिठा कर झुलाया तो कहीं पर अंधी मटकी फोड़ कार्यक्रम हुए श्री कृष्ण मंदिर उगमनावास, श्री कृष्ण मंदिर आथमनावास,रंछोडराय मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर नाई मौहल्ला, लक्ष्मीनारायण मंदिर वटेश्वर महादेव चौक, आदि नगर के सभी मंदिरों को गुब्बारे,फुल, आकृषक विघुत लाईट से मंदिरों को सजाया गया था श्री कृष्ण का जन्म रात 12 बजे होने पर मंदिरों में आरती कर माखन मिश्री व पंजैरी का भोग लगा कर प्रसादी वितरित की गई मां विश्वेश्वरी माता मंदिर रानीखेड़ी मे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धाकड़ युवा मोर्चा रानीखेड़ी द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर ऊँची मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर माँ विश्वेश्वरी का पुरा मंदिर गुब्बारों व फूलों से आकर्षक सजाया गया साथ ही मातारानी, हनुमान जी महाराज, व प्रभु श्री कृष्ण का मनमोहक श्रंगार किया गया, मटकी रात 11:59 पर अंबेडकर टीम रानीखेड़ी द्वारा फोडी गई जिन्हें जीत पर धाकड़ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा ₹2551/- का पुरुस्कार दिया गया, मटकी फूटने के पश्चात रात 12 बजे महाआरती व महाप्रसादी वितरण का आयोजन किया गया, पूर्ण कार्यक्रम में शुरू से आखरी तक मंदिर के चारो और भारी मात्रा में भक्तजन उपस्तिथि रहे। अंत में धाकड़ युवा मोर्चा द्वारा सफल आयोजन का आभार व्यक्त किया गया। श्री कृष्ण कन्हैयालाल को मोटा भाई धाकड़ की ओर से 251 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। फ़ोटो केप्शन मटकी फोड़
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया