तिनका सामाजिक संस्था के द्वारा रहटगांव क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों को आत्मरक्षा के साथ देश सहित प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे जिले की ग्रामीण बेटिया भी कराटे के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने में सबसे अव्वल हैं
रहटगांव कराटे कोच अनीश कहार ने बताया कि तिनका सामाजिक संस्था एवं कराटे परिवार रहटगांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रहटगांव कराटे प्रशिक्षण केंद्र पर रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सभी बहनों ने भाईयो को राखी बांधी और भाईयो ने उपहार दिए साथ ही बहनों ने भाईयो की लंबी उम्र की कामना करी। वही भाइयों ने भी जीवन भर अपनी बहनों की रक्षा का वचन दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना