महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली प्रशासन द्वारा आपला जिल्हा आपला महोत्सव हुवा संपन्न….

जिले के युवाओं में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने और टीम स्पिरिट बढ़ाने के मकसद से, गढ़चिरौली पुलिस फोर्स द्वारा मॅरेथॉन का आयोजन किया था l हजारो की संख्या मे खिलाडीयो ने सहभाग लिया था l कठीन मेहनत अथक परिश्रम से 3km नही सालो की मेहनत दौडी है आज शालिनाता से पुरस्कृत आष्टी पोलीस निरीक्षक श्री विशाल काळे अपने परिवार के साथ
प्रतियोगिता मे सहभाग होकर एक कदम कामयाबी ओर बढाया l आष्टी पोलीस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा निरनंतर पढाई के साथ खेल कुद के लिये प्रेरित करते है l उनाका कहना जिसकी सुरवात खुद से होनी चाहिये, अपने परिवार के साथ प्रतियोगिता मे शामिल होकर एक पिता और जिम्मेदारी अधिकारी भूमिका निभाई जिससे युवा और खिलाडीयो के लिये प्रेरणादायी स्वरूप है l जो एक अनोखी पहल मानी जा रही है l
इस उपलब्धी पर गाव मे ख़ुशी का माहोल है l
यह टूर्नामेंट ग्रामीण और शहरी इलाकों के खिलाड़ियों को अपनी स्किल दिखाने का मौका दे रहा है और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में पॉजिटिव एनर्जी पैदा कर रहा है।
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां