इरफान अन्सारी रिपोर्टर

*रतलाम टेंट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रा दिवस के 75अमृत महोत्सव के अंतर्गत पारिवारिक मिलन समरोह रखा गया कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश टेंट एसोसिएशन के उज्जैन संभाग अध्यक्ष समीर उल हक समीर टेंट सप्लायर उज्जैन का शाल हार एवं 75 वे अमृत महोत्सव के प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं विशेष अतिथि समाजसेवी महेंद्र बोथरा संस्था के चेयरमैन एवं फेडरेशन ऑफ एम. पी. टेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष मूणत, फेडरेशन ऑफ एम.पी. टेंट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव आशुतोष वशिष्ठ फेडरेशन के कार्यकारिणी मेंबर संदीप जी बोथरा संरक्षक केसर सिंह जैन, अध्यक्ष सुनील पोरवाल,सचिव महेंद्र डांगी,महेंद्र भंडारी मंचासिन थे|*
*समस्त अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया एवं स्वागत भाषण अध्यक्ष सुनील पोरवाल ने दिया, एवं मुख्य अतिथि समीर उल हक साहब ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम की संस्था पूरे मध्य प्रदेश के लिए प्ररेणादइ संस्था है और यह के सभी संस्था के सदस्य हमेशा एकजुट होकर कार्य करते है यह एक मिसाल है|तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री समीर उल्हक़ साहब ने नवीन भाव सूची का विमोचन एवं वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष वशिष्ठ ने किया इस अवसर पर संस्था के मनोहर छाजेड़,मिलन मेहता, मुकेश मारू, कमाल सिंघल, संजय जैन, दीपेश वाफगाकर , रितेश कोठरी,चन्द्र प्रकाश मेहता,अनोखीलाल दख,राहुल बम,राकेश मोदी,गोविंद भाटी,राजू परयानी,जाकिर मंसूरी एवं अनेक संस्था सदस्य उपस्थित थे|अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव महेंद्र डांगी ने किया|*
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल