ग्वालियर किले की दीवार पर खड़े होकर लघुशंका कर रहा एक युवक अचानक किले से नीचे गिर गया। पैर फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ। युवक किले से नीचे गिरते हुए किले की दीवार में बने एक चबूतरे पर जाकर फंस गया। मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम ने युवक को सुरक्षित बचा लिया। घायल को उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

होतम लोहार नाम का युवक किले पर घूमने गया था। यहां वह किले पर खड़े होकर लघुशंका कर रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और होतम किले की गहराई में गिर गया। कोटेश्वर मंदिर की तरफ होतम गिरा और किले की दीवार में बने एक चबूतरे पर जाकर फंस गया।

पुलिस ने देखा कि किले से गिरने वाला युवक किले की दीवार में बने एक चबूतरे पर फंस गया है तो उसका रेस्क्यू करने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड और एनडीईआरएफ के अमले को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड और एसडीईआरएफ के अमले ने मौके पर पहुंचकर युवक का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित बचाया।

पुलिस ने देखा कि किले से गिरने वाला युवक किले की दीवार में बने एक चबूतरे पर फंस गया है तो उसका रेस्क्यू करने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड और एनडीईआरएफ के अमले को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड और एसडीईआरएफ के अमले ने मौके पर पहुंचकर युवक का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित बचाया।

होतम को रेस्क्यू करके सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन होतम को कई जगह चोट आई। घायल होतम को उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। किले पर अक्सर इस तरह के हादसे हो जाते है लेकिन लोग इसके बावजूद भी किले की दीवार पर चढ़ने से नहीं मानते हैं।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक