इरफान अन्सारी रिपोर्टर

पान बिहार पुलिस चौकी अंतर्गत गांव कागदिकराडिया निवासी मुंशी साह 65 वर्ष की शिप्रा नदी में मछली पकड़ते वक्त नदी में ढोंगी पलटने के कारण नदी में डूबने से हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल यह व्यक्ती 4:00 बजे से घर से लापता थे परिजनों द्वारा आसपास तलाश करने के बाद रात भर घर नहीं पहुंचे तो पान बिहार चौकी पर सूचना दी जिस पर चौकी प्रभारी राहुल चौहान भी पहुंचे व पुलिस और ग्रामीणों की सर्चिंग के बाद सव को शिप्रा नदी से बाहर निकाला गया व सव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया
More Stories
✨ अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन ✨
कांग्रेस जिला अध्यक्ष की रेस में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार – श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर
गीता जयन्ती पर सामूहिक 5108 गीतापाठ का आयोजन उज्जैन और भोपाल में