यह आग ऐसे बुझेगी, रेलवे में हुआ जन जागरूकता प्रदर्शन*
*🔥रेलवे के सिविल डिफेंस दल ने किया प्रदर्शन*
*🌀जुन्नारदेव-*
रेल परिसर या रेलवे प्लेटफार्म पर किसी भी वजह से कभी भी लगने वाली आग को किस तरह से नियंत्रित किया जा सकता है, इस विषय पर गत दिवस स्थानीय जुन्नारदेव रेलवे प्लेटफार्म पर आपदा प्रबंधन के एक दल के द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सिविल डिफेंस के स्थानीय वालंटियर मोहन सिंह बघेल और स्टेशन प्रबंधक संजय वर्मा के द्वारा भी मौका स्थल पर इस प्रदर्शन में सहयोग दिया गया। इस औचक प्रदर्शन में रेलवे प्लेटफार्म सहित किसी भी रेल परिसर में किन्ही कारणवश लगने वाली आग के यथाशीघ्र उन्मूलन और उस पर नियंत्रण की विधा का प्रदर्शन किया गया। यहां पर इस जन जागरूक कार्यक्रम में प्लेटफार्म के विभिन्न स्थानों पर आग को लगाकर उस पर पानी और रेत के माध्यम से त्वरित नियंत्रण का सीधा प्रदर्शन किया गया। तथा इस गुर से आम जनता को अवगत कराया गया। जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट

More Stories
*देवगढ़ में आबकारी दल की कार्यवाही, देशी विदेशी मदिरा सहित महुआ शराब बरामद*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार