बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर


उमरेठ तहसील के कन्हरगांव पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत तिगाई में एक युवक की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर सनसनी फैल गई पोला पर्व के एक दिन पहले ही खरमल्ली के दिन सभी किसान भाइयों अपने बैलों को नहलाने के लिए नदी नाले में ले जाते हैं बैलों को नहलाते वक्त पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई आज ठीक पोला के एक दिन पूर्व खरमल्ली के दिन ही ग्राम तिगाई निवासी सुमित साहू पिता संतोष साहू उम्र 16 साल अपने छोटे भाई सौरव साहू पिता संतोष साहू के साथ ग्राम पंचायत अपतरा के समिप में खादडिया में अर्जुन साहू के खेत में स्थित छोटा सा पानी के तलाव में बैलों को लेकर गया था जहां बैलों को पानी नेहालाते समय डैम में ले जा रहा था तब ही दोनों भाई सौरव एवं सुमित ने बैलों की रस्सी हाथ में पकड़े हुए थे बैल तेजी से उछलते हुए तालाब में घुसे इनके साथ सौरव एवं सुमित भी पानी में चले गए सौरभ साहू को पास में स्थित खेत में काम कर रहे परिजनों में मृतक के पिता संतोष एवं उसके बड़े भाई नेमीचंद ने बचा लिया किंतु सुमित साहू की पानी में डूबने से मौत हो गई कन्हरगांव पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश सनोडिया ने बताया मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है मृतक का पीएम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो