पं.पंकज राधेश्याम दुबे
आगामी कार्यक्रम को लेकर प्रभारी हुए नियुक्त
2023-2024 में विधानसभा/लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
लोकेशन उमरेठ
भाजपा मंडल उमरेठ में भारतीय जनता पार्टी की बैठक का आयोजन हुआ,उक्त बैठक में जुन्नारदेव विधानसभा के विधानसभा प्रभारी श्री आशीष ठाकुर जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ एवं आगामी चुनाव को लेकर कामकाजी बैठक संपन्न हुई,उमरेठ मंडल में आगामी कार्यक्रम को लेकर में शक्ति केन्द्र की बैठक के लिए अध्यक्ष,महामंत्री एवं संयोजक ये त्रिदेव की नियुक्ति की गई गए एवं सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में 2023-24 के चुनाव में भाजपा को जिताने का संकल्प लिया,श्री आशीष ठाकुर ने संगठन को मजबूत करने पर विशेष फोकस किया उन्होंने बताया कैसे जनपद पंचायत जुन्नारदेव में भाजपा की सरकार बनी ठीक ऐसी ही तैयारी परासिया विधानसभा चुनाव के लिए करना है श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो हमारा वोट कमल फूल को इसी लक्ष्य को चुनाव जीतने का सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। तो वहीं परासिया विधानसभा के पूर्व विधायक श्री ताराचंद बाबरिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर आगामी समय में नगर शक्ति केन्द्र में बैठक लेकर मिशन 2023-24 को लेकर कार्य करना है। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश धुर्वे, महामंत्री द्वय श्री देवेंद्र डेहेरिया, सचिन कुशवाहा,पूर्व सांसद प्रतिनिधि देवकण सूर्यवंशी,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मयूर सोनी,भाजपा अजा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राम भावरकर,
किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजकुमार यदुवंशी,किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष रामदास साहू,
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहताप शाह उईके,पूर्व जनपद सदस्य विक्की चौहान,भाजपा उमरेठ के मंडल उपाध्यक्ष रवि विश्कर्मा,जिला
अजजा के कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद कुमरे,ग्राम पंचायत छाबड़ी कला उपसरपंच गज्जू पवार,ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला के उपसरपंच पंकज राधेश्याम दुबे,वरिष्ठ भाजपा नेता मधु पवार,चंदन धुर्वे,डूपेंद्र ढोके, धर्मी यदुवंशी,विजय राजपूत,लारेंस धुर्वे, रावजी धुर्वे,
भीम पवार,सुभाष भन्नारे,जगदीश पवार,
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया