हरदा/रहटगांव- शासकीय नवीन माध्यमिक शाला कासरनी में कक्षा 1 से 8वीं तक के 97 बच्चों को कक्षा में बैठने की जगह तक नहीं है।
बच्चों को स्कूल प्रांगण में लगे पेड़ों की छांव के नीचे ही बैठकर पढ़ाने को मजबूर है, शिक्षक भी यहां वहां कुर्सी लेकर धूप से बचते हुए पढ़ाते हैं ,, नवीन माध्यमिक शाला में वेसे तो 1 से 8वीं तक के 97 बच्चों के लिए शाला भवन में 9 कमरे हैं।
लेकिन बारिश के दिनों में सभी कमरों में छत से पानी का रिसाव होता है। साथ ही शाला भवन के पीछे बह रहे नाले का गंदा पानी भी बारिश के दिनों में शाला के कमरों में कीचड़ युक्त पानी भर जाता है। जिससे बच्चे अपनी कक्षाओं में बैठ नहीं पाते हैं। ग्राम पंचायत के लापरवाह रवैये के चलते नाले के पानी की सही निकासी नहीं होने से स्कूल के सभी बच्चो एवं शिक्षकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूल के प्राचार्य सुंदरलाल कुल्हारे के द्वारा उच्च अधिकारियों को समस्या से पहले ही अवगत कराया गया था। पुनः शिकायती आवेदन देकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी को लापरवाह पंचायत सचिव के माध्यम से स्कूल समस्या से अवगत कराया, बावजूद इसके पानी निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था अभी तक नहीं की गई। जिसके संबंध में हमारे संवाददाता के द्वारा जनपद सीईओ से सवाल किया गया तो उनके द्वारा आवेदन नहीं प्राप्त होने की बात कहकर, शीघ्र समस्या को देखने का आश्वासन दे दिया गया । वही टिमरनी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी( BRC) कटारे जी से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने शीघ्र समस्या उच्च अधिकारियों के सामने रखकर स्कूली बच्चों की समस्या के समाधान की बात कही ,
वहीं इस पूरे मामले को लेकर स्कूल के प्राचार्य से बात की गई तो उनके द्वारा अपनी पीड़ा बताते हुए कहा गया कई दफा ग्राम पंचायत के सरपंच ,सचिव से नाले के पानी की निकासी की व्यवस्था करने को कहा गया , संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से भी समस्या की जानकारी दी गई परंतु अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। वहीं सितंबर माह में जिला कलेक्टर विकासखंड के इन्हीं ग्रामों का दौरा करने पहुंचेंगे तो स्वयं ही स्कूल के इन बच्चों की समस्याओं से अवगत होकर निराकरण निश्चित ही करेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍️
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना