




==================================
वाहन चालकों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि अपने वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाएं हमारी सुरक्षा सीट बेल्ट या हेलमेट लगाने से नहीं हमारी सुरक्षा वाहन की स्पीड से होती है।
जब आप लोग अपने घर से वाहन को लेकर निकलते हैं तो एक बार अपने घर के बारे में जरूर सोचिए, क्योंकि वापस आने का आपके घर के लोग आपके परिवार के लोग इंतजार कर रहे होते हैं आप किसी के पिता हैं किसी के भाई हैं किसी के पति तो किसी के बेटे है आपका जीवन बेशक आपके लिए अनमोल ना हो पर आपके घर वालों के लिए बहुत अनमोल है आपके माता पिता आपकी बहन आपकी पत्नी आपके बच्चे आपका इंतजार कर रहे होते हैं।
वाहन चालकों द्वारा मोटरसाइकिल कार बस ट्रक कि अधिक स्पीड होने के कारण आए दिन हादसे हो जाते हैं कोई मौत के आगोश में सो जाता है तो कोई टूट फूट कर हॉस्पिटल पहुंच जाता है।
सड़क हादसे में आए दिन न जाने कितनी मौतें हो जाती हैं और कितने लोग चारपाई या बेड पर अपनी मौत का इंतजार कर रहे होते हैं।
किसी की कोख उजड़ जाती है किसी का भाई चला जाता है किसी की मांग का सिंदूर मिट जाता है तो कोई अनाथ हो जाता है
अगर हर वाहन चालक अपने वाहन को नियंत्रण में होकर चलाएगा तो शायद हादसे ना हो। लोग अपने वाहन को इतनी स्पीड में चलाते हैं कि वाहन नियंत्रण खो बैठते हैं और हादसे हो जाते हैं।
जब आपके साथ हादसा हो जाता है तो रोड पर या तो मौत हो जाती है या तड़प रहे होते है लोग आपकी मदद ना करते हुए आपकी वीडियो बना रहे होते हैं आपको दूर से देख रहे होते हैं आप रोड पर तड़पते रहते हो।
और आपके घर वाले आपका इंतजार कर रहे होते हैं कि हमारे पापा हमारा भाई हमारा पति हमारा बेटा घर आ रहा होगा और रोड पर अनियंत्रण वाहन चलाकर आपकी मौत हो जाती है।
वाहनों को रोड पर नियंत्रण होकर चलाएं वाहन स्पीड में ना चलाएं क्योंकि हर इंसान कहीं ना कहीं जा रहा होता है कोई अपने घर जा रहा होता है तो कोई अन्य जगह पर जा रहा होता है कोई मजदूरी करके घर जा रहा होगा कोई मजदूरी करने जा रहा होगा।
यह वह हादसों की तस्वीर है जो मेरे द्वारा ली गई है
एक वो हादसा है जो इटावा से औरैया के नेशनल हाईवे पर हुआ और दूसरा हादसा भिंड से इटावा के बीच में हुआ
आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध है की आप सब लोग अपने घर सुरक्षित पहुंचे और दूसरों को भी पहुंचने दीजिए, जिंदगी अनमोल है घर वाले आपका इंतजार कर रहे होते हैं
रोड पर वाहन चलाते समय वाहन के नियमों का पालन करें।
पुलिस द्वारा जब आपका चालान कटता है तो उसमें आप अपनी बेइज्जती ना समझें जब आपका चालान कटता है तो दोबारा से आप कभी गलती नहीं करेंगे पुलिस प्रशासन आपका सहयोग करता है आपको खतरे के लिए आघा करता है पुलिस आपके जीवन को बचाना चाहती है आप सुरक्षित रहेंगे तो रोड पर हर व्यक्ति सुरक्षित रहेगा आपका जीवन अनमोल है पुलिस प्रशासन से डरे नहीं उनके बताए हुए नियमों का पालन करें। इस वीडियो को फोटो को देखें और समझे
==============================
🙏🏻बलराम दीक्षित अटेर जिला भिंड मध्य प्रदेश🙏🏻
===================================
यह संदेश जनहित में जारी शेयर करें फॉरवर्ड करें
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश