राहुल राठोड़ रिपोर्टर


राजोद// काफी समय से अधर में अटकी हुई राजोद नल जल योजना को लेकर इंजीनियर और ठेकेदारों ने ग्राम पंचायत सरपंच वह ग्रामीणों के साथ योजना के कार्य को लेकर होने वाली समस्याओं का निदान कैसे किया जाएगा इस बात को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठकर सहमति दर्ज कराई ग्रामीणों ने होने वाली समस्याओं के जवाब को लेकर ठेकेदार व इंजीनियरों ने कहा कि नल जल योजना में जेसीबी मशीन से न करवा कर सीसी रोड को कटर द्वारा काटा जाएगा सारे कार्य ग्रामीणों की सहमति से व किसी को भी समस्या उत्पन्न ना हो इस हिसाब से कार्य किया जाएगा ठेकेदार व इंजीनियर से जब इस बारे में पूछा गया की सीसी रोड को कटर से काटा जाएगा या जेसीबी से तो महोदय ने बताया की सीसी रोड को कट्टर से ही काटा जाएगा व जेसीबी के बकेट द्वारा मिट्टी निकाली जाएगी सभी ग्रामीणों की सहमति के पश्चात जेसीबी मशीन का पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया कार्य प्रारंभ वह पूजन करते समय ग्राम पंचायत सरपंच जितेंद्र भैया गामड़,उपसरपंच देसी राम सलित्रा, पूर्व सरपंच राजेश गामड़,ओम बन्ना(संदला),रोजगार सहायक प्रकाश परमार ,रमेश चंद्र कावलिया,मन्ना लाल पुरोहित, रामलाल सगित्रा,रामगोपाल,भारत सोलंकी,पवन पुरोहित,संजय सोलंकी, चिंटू नायमा,दिपक वीर,दिनेश,राहुल,करण, व ग्रामीणों के साथ पत्रकार गण मौजूद रहे
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल