ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति


बैतूल जिले में कर पोला त्यौहार पूरे जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाते हैं जिस पर बैतूल पुलिस को जुआ खेलने वालों को पकड़ने के टारगेट दिए गए थे इंस्पेक्टर मोरे कोसमी की तरफ जुआ पकड़ने गए थे उन्हें देखकर जुआ खेलने वाले भाग गए किंतु वापसी में रेलवे फाटक के आगे में चार दोस्त खड़े होकर बात कर रहे थे उनमें से एक दोस्त का घर वही है जो सब इंस्पेक्टर मोरे ने उन्हें वहां से जबरन पकड़कर कोतवाली थाना लेकर आए और जुआ खेलने वाला अपराध दर्ज कर लिया और जब मुचलके की बात आई तो प्रत्येक व्यक्ति से पांच ₹5000 की मांग करने लगे जब मैं पंकज अतुलकर जी थाना गए और उनसे प्रत्यक्ष चर्चा की तब भी वह पैसों की मांग लगातार करते रहे ऐसे में आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय से उनकी शिकायत भी की गई तब उन्हें मुचलका दिया गया ऐसे अधिकारी को थाने में रहकर पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले सब इंस्पेक्टर मोरे को तत्काल हटा कर जिले से बाहर भिजवा ना चाहिए ना कि ऐसा दोबारा ऐसा हो और बेगुनाह को मुलजिम बनने से बचा जा सके देखना यह है कि आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय आगे क्या कार्यवाही कर सब इंस्पेक्टर मोरे को थाने से हटाती है या फिर थाने में ही रखती है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल