मोहन शर्मा न्यूज़24×7इंडिया गुना
*म्याना पंचायत परिसर में लगा लायन्स नेत्र चिकित्सालय की ओर से शिबिर*
म्याना में आज पंचायत परिसर में लायंस नेत्र चिकित्सालय गुना की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें म्याना एवं आसपास के लोगो के नेत्रों का उपचार किया गया साथ ही जिनके नेत्रों में नेत्रदोष अधिक उत्पन्न हो गया था उन्हें जिला स्तर पर आंखों के ऑपरेशन के लिए लायंस नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया ऋषि भार्गव ने वताया की आज म्याना में नेत्र शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें ओटीपी 18 मरीजो की हुई व उनके स्वस्थ,आंखों को जांच की गई एवम 2 लोगो के आंखों के ऑपरेशन के लिए गुना चिकित्सालय में लाया गया म्याना पंचायत के सहायक सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि म्याना पंचायत में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे लोगो को नेत्र संबंधित समस्याओं को दूर करने व नेत्रों की सुरक्षा संबधी सुझाव लोगो को चिकित्सको द्वारा दिये गए
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल