ब्यूरो चीफ अनिल शर्मा



स्लग करौंदी खुर्द से चालू होता है यह मार्ग जो की यह मार्ग जाजागढ में जाकर समाप्त होता और हम आप को बता दे इसी मार्ग के बीच में बिछपुरा पंचायत का (सेहरा) मोहल्ला पड़ता है इस मोहल्ले में बाण सागर से प्रभावित लोग अपना निवास कर रहे है और इस मार्ग से रोज का आवागमन लगा रहता है सुबह सुबह बच्चो को स्कूल और कुछ लोग अपनी अपनी ड्यूटी जाते है और रोज ऐसे ही भरे पानी और कीचड़ का सामना करते हुए जाना पड़ता है और तो और कुछ लोग दुर्घटना का भी शिकार हो जाते है गाडियां फिसल कर गिर जाती है और ऐसे ही बरसात के मौसम में चलता रहता आखिर कब तक जिएंगे सेहरा मोहल्ला के निवासी न जाने क्यूं नही दे रहे ध्यान कोई नेता न ही शासन कई बार तहसील में ज्ञापन भी दिया गया और मीडिया द्वारा लोगो ने अपनी समस्या से अवगत कराया गया पर किसी के कानो में आवाज ही सुनाई नही दे रही जो की इस मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय है पूरी रोड जर जर की स्थिति में है जगह जगह गड्ढे है इस रोड में चार पहिए वाले वाहन का बरसात में आना असंभव हो जाता है लोग आस लगाए रहते हैं की अब मार्ग बनेगा पर लोगो की उम्मीद में साशन पानी फेर देती क्या इस क्षेत्र में कोई ऐसा नेता नही है जो की इस पर ध्यान दे क्या सब के सब सो रहे है लगता है शासन भी अपने कान बंद कर बहेरी बन चुकी है लोगो का कहना है की यहां के नेता चाहे सरपंच हो या विधायक हो चाहे कोई भी नेता हो यहां पर केवल सब लोग अपना वोट बैलेंस बनाने के लिए आते है फिर चुनाव संपन्न होते ही यहां पर कोई यहां का हाल देखने नही आता वादे तो सब करते है पर ध्यान कोई नही देता इस मोहल्ले में लोग 22 साल से रह रहे है पर इन पर किसी का ध्यान नही जाता आखिर कब तक पड़ी रहेगी ए टूटी फूटी सड़क आप खुद फोटो में देख सकते है रोड का हाल
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश