मेहगांव दूध डेयरी सहित दो गोदामों पर प्रशासन का छापा अनियमितताएं पाए जाने पर थाने में कराई प्राथमिकी दर्ज
मेहगांव -श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय तथा अभिहित अधिकारी खाद सुरक्षा प्रशासन भिंड के निर्देशन में दिनांक 2 सितंबर 2022 को खाद्य सुरक्षा विभाग , पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा मेहगांव बनखंडेश्वर रोड पर स्थित अनुष्का दूध डेरी पर एवं उसके दो गोदामों पर छापामार कार्रवाई की गई दूध डेयरी मालिक वासुदेव सिंह गोस्वामी मोके पर मिला जब लाइसेंस मांगकर देखा गया मौके पर 1500 लीटर दूध संर्गहित पाया गया जिसे गाय भैंस का दूध मिक्सिंग बताया गया तथा मकान मालिक जहान सिंह भदोरिया केशव सिंह भदोरिया की दूसरी मंजिल पर गोदाम बना हुआ था जिस का निरीक्षण किया गया तो दो कट्टे माल्टोडेक्टन पाउडर, तीन डिब्बे तथा खुला हुआ करीबन 47 किलो रिफांइड ऑयल पाल्म ऑयल 15 किलो आरएस केमिकल 20 किलो डिटर्जेंट पाउडर से भरी केन एक गैस स्टोव एक गैस सिलेंडर एक मिक्सिंग मशीन सहित आदि सामान मिला
वासुदेव गोस्वामी से पूछताछ के दौरान बताया गया कि उसका एक अन्य गोदाम राजेश गली वार्ड नंबर 12 में स्थित राम नरेश त्यागी के मकान में भी है दल द्वारा डेयरी संचालक वासुदेव गोस्वामी की उपस्थिति में राम नरेश त्यागी के मकान का निरीक्षण करने पर पाया कि घर के अंदर बने एक कमरे में प्लास्टिक के आठ डिब्बे टंकी रखे थे जिनमें डेरी संचालक ने बताया कि आरएस केमिकल भरा हुआ है प्लास्टिक के आठ डिब्बों में कुल 160 किलोग्राम केमिकल भरा पाया गया डेरी पर संग्रह एवं गोदामों में संगहित उपद्रव देखकर पाउडर रिफंड फॉर्म कर्नल ऑयल लिक्विड डिटर्जेंट आर एस केमिकल के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार लिए गए एवं गोदामों में रखे उपद्रवों को नियम अनुसार जप्त किया गया दूध सहित जप्त माल की कीमत करीब ₹165000 है डेयरी संचालक वासुदेव गोस्वामी के विरुद्ध थाना मेहगांव में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है कार्रवाई दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता कुमारी रेखा सोनी आरएन खरे तहसीलदार मेहगांव उपनिरीक्षक परशुराम अहिरवार आरक्षक मुन्नेश सिंह उपस्थित रहे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल