बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

छिंदवाड़ा जिले के परासिया नगरपालिका में अध्यक्ष का कार्यभार सम्भालते ही विनोद मालवी ने जनहित के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाना शुरू कर दिया है परासिया वार्ड नम्बर 9 निवासी चलने में असमर्थ दिव्यांग मयंक के पालक ने नगरपालिका में ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन दिया । तत्काल संज्ञान में लेते हुए अध्यक्ष विनोद मालवी नगरपालिका अमला के साथ ट्राइसाइकिल लेकर दिव्यांग मयंक के धर पहुँचे , प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार पहुँचकर मयंक को ट्राइ सायकल ट्राई सायकल प्रदान की । ट्रायसाइकिल पाकर दिव्यांग मयंक के चहरा , खुशियों से खिल उठा …
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल