

3 सितंबर 2022 जयपुर, देव का हरवाड़ा स्थित विश्वा प्रमुख आराध्य देव भगवान देवनारायण जी के मंदिर में मंदिर के ट्रस्ट द्वारा देवनारायण जयंती के उपलक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में देव भक्तों ने भगवान के दर्शन लाभ लेते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के मेघावी छात्र छात्राओं एवं युवा जिन्होंने सरकारी नौकरियों में स्थान हासिल किया उनको प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर , प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया, जयपुर जिला महापौर मनीष गुर्जर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों का माला पहनाकर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया ।
कर्नल देव आनंद गुर्जर ने हाल ही में आसींद मंदिर से जुड़े हुए प्रकरण की चर्चा करते हुए बताया कि गुर्जर समाज से जुड़े प्रतीक चिन्ह, महापुरुष एवं मंदिरों को लेकर ही इतिहास से छेड़छाड़ के मामले सामने आना चिंताजनक एवं गुर्जर समाज के सम्मान को आहत करने का संदेह जताते हुए लाखों की संख्या में मौजूद समाज के बंधुओं से सजग एवं जागरूक रहने की जरूरत पर जोर दीया। बदलते हुए भारत के दौर में गुर्जर समाज के युवाओं द्वारा हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें बधाई देते हुए और कठिन परिश्रम करने की जरूरत बताई । उन्होंने बताया व्यक्ति स्वयं के सफल ता से परिवार एवं परिवार की सफलता से समाज और समाज की सफलता से देश शुद्रड एवं मजबूत बनेता है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने अपने विचार रखते हुए अपनी राजनीतिक सफलता को भगवान देवनारायण के आशीर्वाद एवम प्रदेश के किसानों से जुड़ी समस्याओं को सुलझा ने के हर संभव प्रयास करते रहने का आश्वासन दिया। जयपुर महापौर मनीष गुर्जर ने भी अपने विचार रखते हुए महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए समाज के पंच पटेलों से आग्रह किया।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो