राहुल राठोड़ रिपोर्टर

सरदारपुर// उत्कृष्ट विद्यालय सरदारपुर में अध्ययनरत छात्र के सर पर पढ़ाई के दौरान एक गुन्दीखेड़ा निवासी 9वी स्कूली छात्र के सर पर भवन की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर पड़ा जिससे गंभीर चोटें आने से जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पर ले जाकर इलाज करवाया गनीमत रही छात्र लहूलुहान जरूर हुआ पर सलामत है। देखने वाली बात यह है कि इस विद्यालय में जर्जर होते भवन की छत से घायल हुआ यह पहला विद्यार्थी नहीं है इसके पहले भी छत से टपकते प्लास्टर से विद्यार्थी घायल हुए हैं। स्कूल की क्षतिग्रस्त हालत को देखते हुए विद्यार्थी परिषद में कुछ समय पूर्व ही अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया था लेकिन भ्रष्टाचारी का यह आलम है की अधिकारियों को अपनी सफाई देने में जरा दी हिचकिचाहट नहीं हो रही है घटना को देखते हुए विद्यार्थी परिषद में छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही भरत ने के विरोध में धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है उत्कर्ष भवन काफी समय पुराना वह जर्जर हालत में हो चुका है जो की किसी बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा करती है दूरभाष पर सरदारपुर बी ओ प्रमोद जी माथुर से फोन पर बात हुई तो उन्होंने अपनी सफाई देते हुए पल्ला झाड़ दिया अब देखना यह है की लापरवाह अधिकारियों पर शासन प्रशासन कार्रवाई करेगा क्या ?
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल