विशाल भौरासे रिपोर्टर



बैतूल। बोरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कोठिया बारंगवाडी की एक आदिवासी महिला जगोती धुर्वे के साथ धोखाधड़ी कर वाहन दूसरे के नाम ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। आदिवासी महिला के भोलेपन और अज्ञानता का फायदा उठाकर अनावेदक कोदू पिता मंगल, मानसिंह पिता बब्बू उइके द्वारा धोखे से वाहन क्रय कर दिया गया। गौरतलब है कि अनावेदकों द्वारा किराए से वाहन देने का झांसा देकर महिला के साथ ठगी की गई है। अनावेदकों ने 15 हजार प्रतिमाह वाहन किराए पर देने की बात कह कर महिला को झांसे में लिया था। इसके बाद उसकी अज्ञानता का फायदा उठाकर छिंदवाड़ा परिवहन विभाग ले जाकर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर करवा दी। महिला को इस बात की भनक बाद में लगी,जब उसे वाहन की जरूरत पड़ी तो अनावेदकों द्वारा वाहन देने से मना कर दिया गया। महिला ने जब इंटरनेट पर पता किया तो वाहन क्रेता शेख नईम खान पिता शेख सुल्तान खान वार्ड 4 दुर्गा वार्ड बैतूल के नाम से बता रहा है।
–माझी सरकार ने की तत्काल कार्रवाई की मांग–
पीड़ित महिला ने यह घटना माझी सरकार संगठन के प्रांतीय प्रमुख श्रवण परते को बताई। इसके बाद माझी सरकार सैनिकों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर महिला के साथ हुई धोखाधड़ी से एसपी को अवगत कराया। शिकायत आवेदन में महिला ने बताया कि अनावेदकों ने वाहन विक्रय करने के दस्तावेजों पर अगूठा लेकर नईम खान को विक्रय कर दिया। जिससे मेरा वाहन भी गया और मुझे वाहन का किराया भी नहीं मिला और ना ही वाहन कि राशि मिली। माझी सरकार संगठन ने अनावेदकों के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र