संतोष माटेकर रिपोर्टर

गायत्री परिवार मुल्ताई के विकास खंड समन्वय श्री गणपति गायकवाड जी की माताजी श्री मति पूर्णा बाई बकाराम जी गायकवाड का विगत दिनों 85वर्ष की उम्र में निधन हो गया था जिसकी श्रद्धांजलि कार्यक्रम उनके निज ग्राम अमदर बघोली,में संपन्न हुई, जिसमें जिले भर के गायत्री परिवार के सदस्यों ने एवम रिस्तेदारो ने उपस्थित होकर स्वर्गीय पूर्णा बाई को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किऐ,इस अवसर पर स्व,पूर्णा बाई के पुत्र श्री गणपति गायकवाड जी एवम उनके सभी भाईयो काशीनाथ जी,राजू जी,रूपेंद्रजी,नारायण जी,एवम प्रकाश जी गायकवाड ने माताजी की स्मृति में गायत्री परिवार मुल्ताई द्वारा ग्राम नरखेड में निर्मित हो रहे गौशाला प्रबंधन सह स्वावलंबन प्रशिक्षण केंद्र के निर्माणार्थ 11000/रुपए (ग्यारह हजाररुपए) गायत्री शक्ति पीठ मुल्ताई को भेंट किए,साथ ही ग्राम बघौली की भजन मंडली को 1000/रुपए माताजी पूर्णा बाई गायकवाड़ की स्मृति में भेट किए।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो