Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
January 16, 2026

सच दिखाने की हिम्मत

*😡वेकोलि की वादाखिलाफी से ग्रामीणों में आक्रोश*


*😡बिना डायवर्ट मार्ग निर्माण के चालू मार्ग को वेकोलि ने किया बन्द*

*😡अंबाडा बैरियर से उमरेठ (व्हाया हिंगलाज मंदिर) सड़क मार्ग का मामला*

*😡ब्लॉक कॉन्ग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कमल राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोका परिवहन*

*😡अधिकारियों के आश्वासन के बाद कांग्रेसजनों ने धरना आंदोलन किया स्थगित*

*😡वेकोलि के कन्हान क्षेत्र में बह रही भ्रष्टाचार की गंगा*

*😡सड़क के घटिया निर्माण से हिंगलाज के श्रधालुओं और वाहनो के यात्रियों की जान पर खतरा*

*जुन्नारदेव-*
वेकोलि के कन्हान क्षेत्र की मोआरी ओपन कास्ट खदान के विस्तारीकरण की प्रक्रिया के तहत अंबाडा बैरियर से हिंगलाज मंदिर होते हुए उमरेठ मार्ग को बीते दिवस से वेकोली के द्वारा अचानक ही बैरिकेट्स लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया। वेकोली के कन्हान क्षेत्र प्रबंधन की इस एकतरफा कार्रवाई से आक्रोशित ग्राम अंबाड़ा के ग्राम वासियों के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी परासिया के कार्यकारी अध्यक्ष कमल राय के नेतृत्व में मौका स्थल पर ही धरना आंदोलन शुरू कर दिया गया। यहां पर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा कोयला परिवहन कर रहे कन्हान क्षेत्र के वाहनों को रोक लिया गया। दरअसल इन ग्राम वासियों की यह मांग रही है कि जब तक इस मार्ग का वैकल्पिक डायवर्ट मार्ग का गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य पूर्ण होते तक इसे बंद कर दिया जाना उचित नहीं होगा, लेकिन वेकोली के कन्हान क्षेत्र प्रबंधन की इस तानाशाही के खिलाफ अचानक ही ग्रामीणों का गुस्सा उबल पड़ा। इसके बाद घटना की गंभीरता को भांपते हुए मौका स्थल पर परासिया तहसीलदार कमलेश राम नीरज, एसडीओपी एसके सिंह, अंबाड़ा चौकी प्रभारी शरद मालवीय सहित वेकोली के कन्हान क्षेत्र के अंबाड़ा उप क्षेत्रीय प्रबंधक आरके कासलीवाल, मोहन कालरी मैनेजर एके शर्मा के द्वारा यहां पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की गई। जिसके बाद अधिकारियों के आश्वासन उपरांत इन कांग्रेसजनों एवं ग्रामवासियों के द्वारा अपना यह धरना आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कमल राय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमोल सिंह सेंगर, विजय श्रीवास्तव, हकीमुद्दीन सिद्धकी, मट्टू साहू, राकेश पासवान, केशव प्रसाद, बबलू सिंह सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

यह है मामला
कन्हान क्षेत्र के अंबाड़ा क्षेत्र की मोआरी ओपन कास्ट खदान का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इसमें अंबाड़ा बेरियर से हिंगलाज मंदिर होते हुए उमरेठ मार्ग की डब्ल्यूबीएम डामरीकृत सड़क का 200 मीटर का हिस्सा खासा प्रभावित हो रहा था। अब यहां पर कोयले का उत्खनन किया जाना है। ऐसी परिस्थितियों में कन्हान क्षेत्र के अधिकारी इस महत्वपूर्ण मार्ग का डायवर्ट 12 सौ मीटर की नई डामरीकृत सड़क बनाकर करना चाह रहे थे, लेकिन इस सड़क की गुणवत्ता, सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और समय की देरी को लेकर ग्रामीणों में खासा असंतोष था। इसीलिए यह मामला जमकर उछल गया। गौरतलब है कि कन्हान क्षेत्र प्रबंधन के द्वारा इस 12 मीटर की सड़क की निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, लेकिन इसके ठेकेदार के द्वारा कथित रूप से जनाकांक्षाओं और निविदा के निर्धारित नियमों का सरासर उल्लंघन करते हुए सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस बंदरबांट में वेकोली के कन्हान क्षेत्र प्रबंधन सहित अंबाडा उप क्षेत्रीय कार्यालय के आला अधिकारियों की जेबे भी लगातार गर्म की जा रही हैं। इस सड़क के निर्माण को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमल राय के द्वारा वेकोली के आला अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी इस संदर्भ में पूर्व में सूचित कर दिया गया था, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई का ना होना लालफीताशाही को प्रदर्शित करता है।

सड़क निर्माण में घालमेल
अंबाड़ा से उमरेठ मार्ग की यह महत्वपूर्ण सड़क अब तक मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के दायरे में आती है। लगभग 6 वर्ष पूर्व वेकोली और सड़क विकास निगम के मध्य हुए अनुबंध के मुताबिक सड़क का निर्माण कार्य स्थापित मानको के तहत किया जाना था। लेकिन इस सड़क का निर्माण कार्य बगैर वाइब्रेटर का प्रयोग किए कोयले के परंपरागत पुराव पर ही किया जा रहा है, जिससे इस निर्माणाधीन सड़क का पहली ही बारिश में टूट टूट कर धसक जाना निश्चित है। ऐसी परिस्थितियों में हिंगलाज मंदिर के श्रद्धालुओं सहित उस मार्ग में परिवहन करने वाले वाहन एवं उसके यात्रियों की जान माल को बड़ा खतरा बनता नजर आ रहा है। इस सड़क के घटिया निर्माण को लेकर अब नागरिकजनों ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, कोल इंडिया, कोलकाता एवं वेकोलि, नागपुर के प्रबंध-सह-निदेशक को भी शिकायत किए जाने की बात कही है।
जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट