स्टेट हैड एम.पी.अभिषेक शर्मा

हाल ही में नगर परिषद खिलचीपुर के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि शपथ ग्रहण के आमंत्रण पत्र में विधायक श्री प्रियव्रत सिंह को अध्यक्ष के स्थान की जगह विशेष अथिति के रूप में अंकित किया गया है जो की प्रोटोकॉल का उल्लंघन है उन्होंने आगे भी आरोप लगाते हुए कहा है कि परिषद की प्रथम बैठक में हमारे वार्डो के विकासकार्यो एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे नाली निर्माण, ट्यूबवेल खनन, सड़क निर्माण, बस स्टैंड निर्माण, शुद्ध पेयजल व्यवस्था एवं नामान्तरण आदि कार्यो को परिषद की बैठक के प्रस्ताव में शामिल नही किया गया है इनका यह रवैया पक्षपात पूर्ण है यदि आगे भी ऐसा ही होता रहा तो हम संघर्ष करेंगे इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद मनीषा राकेश जायसवाल, आयशा बी ताहिर पटेल, नुसरत फातमा इरफान, घनश्याम गुप्ता, राजू वर्मा, अरुन्निशा मुबारिक, आदि उपस्थित रहे!!
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल