ब्यूरो चीफ अनिल शर्मा




आशा ऊषा महिला संगठन मध्य प्रदेश के माध्यम से आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं एन आर एच एम जी भोपाल को कलेक्ट्रेट परिसर में अपर कलेक्टर जी के द्वारा महोदया जी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बरही क्षेत्र की आशा ऊषा एवं पर्यवेक्षक बहनें भी सम्मिलित हुई आशा ऊषा महिला संगठन के प्रदेश संरक्षक अमित पटेल जी के मार्गदर्शन में कटनी जिले की जिला अध्यक्ष श्रीमती अंजनी सिंह एवं जिला अध्यक्ष (शहर)श्रीमती आशा मिश्रा जी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आशा ऊषा बहनें सम्मिलित हुई।इनकी प्रमुख मांगे ये रही।

More Stories
सरदारपुर के समीप झिर्णेश्वर मंदिर के पास वन्यप्राणी लकडबग्घा के पग मार्क दिखाई दिए*
गुणवत्तायुक्त पेट्रोल व डीजल उपलब्ध कराने के लिये पेट्रोल पंपों की जाँच जारी
आष्टी बाजार में निजी वाहन का अतिक्रमण