किरण रांका रिपोर्टर

आष्टा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहजिले के आष्टा की सिविल अस्पताल में वैसे तो लगभग रोज ही किसी न किसी कारण से विवादो मे रहती है । कहने को तो यहां आलीशान बिल्डिंग पर्याप्त डॉक्टर तमाम जांचो की मशीन लेकिन जिनका सुविधा मिलनी चाहिए। उनको आज तक नही मिलती। यही कारण है कि सरकारी डाक्टर अपने निजी दवाखाने पर ड्यूटी समय मे भी इलाज करते हुए आसानी से देखे जा सकतेे है। तमाम जांचो की मशीन एक तरह से शोपीस बनकर रह गई है। यही कारण है कि निजी अधिकांश पैथोलोजी पर भीड़ देखी जा सकती है। हर डाक्टर का कही न कही निजी दवाखाना आसानी से देखा जा सकता है। गुरूवार को महिला डाक्टर की लापरवाही के कारण जहां एक नवजात शिशु की गर्भ मे ही मौत हो गई। वही घंटो बाद महिला डाक्टर आई तो अपने निजी स्वार्थ में सफल न हुई तो उन्होने सीहोर रेफर कर दिया। बताया जाता है वार्ड क्रमांक 01 पीली खदान निवासी याकूब खां की पुत्रवधु अफसाना बी पति हबीब खां को लेकर सिविल अस्पताल डिलीवरी के लिए लाए थे याकूब खां ने बताया कि ड्यूटी डाक्टर शुभम दलोद्रिया की थी। लेकिन वह लगभग दो घंटे बाद बड़ी मुश्किल से मिन्नत के बाद आई। और आते से ही याकूब खां को पाचं हजार रूपये की मांग की ।तब याकूब खां ने कहा कि सरकारी अस्पताल मे किस बात के पैसे? तो डाक्टर शुभम दलोद्रिया नाराज हो कर चली गई। गर्भवती महिला 12 बजे से 4 बजे तक बरामदे मे दर्द से तडपती रही। लेकिन किसी को रहम नही आया। बमुश्किल से पुनः सिस्टर के बुलाने पर मैडम आई तो चिल्ला चोट करते हुए अनाप शाप बोलते हुए एक निजी अस्पताल आयुष्मान हॉस्पिटल में सोनोग्राफी के लिए भेज दिया। सोनोग्राफी कराने के बाद पुनः मैडम दलोद्रिया को बताया तो उन्होने कहा कि बच्चे की पेट मे ही मौत हो गई है। और उन्होने सीहोर रेफर कर दिया। ताज्जुब की बात तो यह है कि मैडम दलोद्रिया ने जिसे गंभीर बताया था उक्त महिला अफसाना की डिलीवरी सीहोर ले जाते समय कोठरी में आसानी से हो गई। लेकिन जब तक नवजात शिशु की मौत तो हो ही चुकी थी। लेकिन गर्भवती पीड़ीता अफसाना बी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। याकूब खां ने डॉक्टर शुभम दलोद्रिया की शिकायत सीएम हेल्पलाइन मे भी की है देखना यह है कि क्या कार्यवाही होती है। इस संबध में बीएमओ सुरेश माहौर से बात हुई तो उनका कहना है कि मै मीटिंग मे था आष्टा आया हूं। मैडम शुभम दलोद्रिया को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल