ब्रजेश पाटिल रिपोर्टर



हरदा/सिराली : सरकार के द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी की जा रही जिसमें सरकार द्वारा सख्त निर्देश जारी किए जाने के बाद भी नान एफ ए क्यू मूंग समितियों द्वारा खरीदा जा रहा है, इसका एक विडियो सुल्तानपुर वेयरहाउस का वायरल हुआ है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि समितियों द्वारा किस तरह से मिट्टी मिले हुए मूंग की तुलाई कर वारदानो मे भर कर सिलाई की जा रही है, सिराली के पत्रकारों ने मौके पर पहुंच कर अधिकारी डीडीए चंद्रावत से इस विषय में बात की गई है की किसी जिला अध्यक्ष के नाम से ट्राली नान एफ ए क्यू मिट्टी वाले मूंग की ट्रालीया तुलाई की गई है, जिसकी जांच की जाए अब इसमें देखना यह है कि आम किसानों की मूंग की ट्रालीया नान एफ ए क्यू खरीदा जाता है या नहीं, ऐसा ही मामला विगत वर्ष भी सुल्तानपुर वेयरहाउस पर देखने को मिला था, जिसमें मूंग खरीदी को लेकर धाधली और भ्रष्टाचार सामने आया था, उसके बाद इस वर्ष भी यही हाल हो रहे हैं, मिट्टी भरे मूंग की खरीदी की जा रही है, वही वायरल विडियो में साफ़ देखा एवं सुना जा रहा है कि सिराली के स्थानीय पत्रकार सुल्तानपुर वेयर हाउस कर मोबाईल द्वारा अधिकारी डीडीए चंद्रावत से बात कर रहे हैं, जिसमें नान एफ ए क्यू मूंग की तुलाई हो रही है,
क्या कहते हैं क्षेत्र के किसान
भाजपा सरकार की कथनी और करनी दोनों अलग अलग है, जब कि कृषि मंत्री जी का क्षेत्र है फिर भी मूंग खरीदी को लेकर समितियों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है, पिछले साल भी यही धाधली चली थी और इस वर्ष भी भाजपा के नेताओं ने ही नान एफ ए क्यू मिट्टी वाले मूंग तुलाया था और किसानों के अच्छे मूंग ग्रेडरो द्वारा फेल कर दिया जाता है, वही पास करने के लिए पैसे लेकर तुलाई की जाती है, इस वार भी एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ़ बोला जा रहा है की किसी जिलाध्यक्ष के नाम से मिट्टी भरे मूंग की ट्रालीया तुलाई गई है, अब इसकी जाँच करवाई जायेगी,
-: कृषक महेंद्र सिंह नागू पटेल
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल