पंकज दुबे रिपोर्टर



नेशनल हाईवे की सड़कों में गड्ढे आपको दे सकते हैं दर्द…
छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर मार्ग में बने गड्ढे से हर साल दर्जनों से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बनती है….लगातार हो रहे हादसे के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी कोई सबक लेने को तैयार नहीं है…बारिश ने सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोल दी…लेकिन सड़कें देखकर बखूवी अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि प्रशासन कितना जागरूक हैं
छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे की हालत इन दिनो बद से बदतर हो चुकी हैं।लेकिन इस समस्या की तरफ न तो स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान हैं और ना ही क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधि या वरिष्ठ नेताओ ने आज तक इस भीषण समस्या पर कुछ भी ध्यान नही दिया।जिसके कारण लोग अपनी जान को हथेली में रखकर इस मार्ग से सफर करने को मजबूर है।भले ही जिले के अनेक वरिष्ठ अधिकारी आए दिन इसी मार्ग से होकर गुजरते है किंतु उसके बाद भी किसी के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है।नेशनल हाईवे की सड़कें पूर्णतः बर्बाद हो गई है गड्ढों में तब्दील सड़क को देखते हुए बहुत पुराने समय की याद ताजा होने लगती है जिससे यह समझ नहीं आता कि सड़क में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क है किंतु सड़क के बीचों बीच अनेक गहरे गड्ढे बनने से बरसात के पानी का जल भराव होने के कारण अब समस्या और भी अधिक बढ़ चुकी है।रात्रि के समय में दो पहिया वाहन चालकों को गड्ढों में जलभराव भर जाने के कारण गड्ढे समझ में नहीं आते।जिसके कारण वाहन चालक हादसे का लगातार शिकार हो रहे हैं।दरअसल अमरवाडा से छिदवाडा की दूरी करीब 40 किलोमीटर है।लेकिन इतनी दूरी तय करने में लोगो को लगभग डेढ़ से 2 घंटे का समय लग रहा है नहीं तो इस नेशनल हाईवे में 40 किलोमीटर का सफर मात्र 1 घंटे में वाहन चालकों के द्वारा कर लिया जाता था।कारण आप देख रहे हैं की नेशनल हाईवे पर अनगिनत गड्ढे बने हुए हैं
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ