*शिव वाणी समाचार पत्र का खबर का असर*
ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति✍️✍️✍️

कल रात ताप्ती सरोवर के किनारे वृक्षों के ऊपर निवास करने वाले हजारों पक्षियों की तेज बारिश है चक्रवाती तूफान के चलते मौत हो गई जीवित पक्षियों को बचाने के लिए सरोवर के किनारे रहने वाले लोगों ने अपनी जान की बाजी लगाकर ताप्ती सरोवर से सैकड़ों पक्षियों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाने के लिए अलावे जलाकर पक्षियों की सिकाई कर उनकी जान बचाने का प्रयास कर रहे थे जिसमें नवनिर्वाचित पार्षद सुरेश पौनीकर और पर्यावरण प्रेमी जावेद भाई रुई वाले दिनेश भाई रुई वाले गोविंदा कावरे नागेश पौनीकर योगेश पौनिकर संतोष शुरजुसे आफताब बावा अयूब शाह कादरी समीर बाबा सोहेल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गीले पक्षियों को आग जलाकर उनके पंख सुखाकर गर्म कर उनकी जान बचाने के लिए जद्दोजहद करते रहे जावेद रोई वालों ने बताया कि तूफानी बारिश के चलते वृक्षों पर बैठी सैकड़ों मैना वृक्षों की टहनियों के टूटने से सरोवर में जा गिरी जिन्हें बचाने के लिए यहां मौजूद दर्जनों लोगों ने मदद कर पक्षियों को सरोवर के बाहर निकाला और जान बचाया वही पक्षी के छोटे-छोटे बच्चों को जावेद भाई ने अपने घर में सुबह तक रखा और उनको अंगार जलाकर गर्मी दिया और सुबह वापस छोड़ दिया वही तूफानी बारिश के चलते सैकड़ो वृक्ष जमीदोस हो गये वही सुबह तक जानकारी मीली की मकानों की छपर एवं दीवारें की भरपाई कर उनकी मदद करेंखबर का बारिश में लोगों को हुआ नुकसान किसी के छप्पर गिरी किसी की दीवार की भरपाई करने हेतु नगरीय प्रशासन हुआ एक्टिव नगर पालिका पार्षद सहित नगरपालिका अधिकारियों ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया महावीर वार्ड निवासी गोपाल साहू सुरेश कावरे दोनों ने बताया कि रविवार रात हुई तेज बारिश के चलते सुरेश कावरे के घर की दीवार गिर गई वहीं दूसरी ओर गोपाल साहू के घर पर बबूल का पेड़ आ गिरा जिससे उनके घर की छपर कवेलू की बनी हुई थी पूरी तरह सेअंदर की और धस गई जिससे बारिश का पानी पूरा घर में भर गया जिसकी जानकारी गोपाल साहू ने नवनिर्वाचित महावीर वार्ड पार्षद वंदना नितेश साहू को दी सूचना पाते ही पार्षद नगर पालिका अमले सहित घटनास्थल पर पहुंच कर प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई करने हेतु प्रशासन से हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए अग्रिम कार्रवाई करते हुए लोगों प्रशासन से लाभ दिलाने की बात कही
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर