बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

परासिया: बरारिया के वार्ड क्रमांक 10 मसानगंज में श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित डांस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 2000रू.एवं शील्ड बडकुही की साक्षी कहार ने जीती है शनिवार को देर रात तक हुए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में 20 से अधिक प्रतिभागियों ने शानदार डांस का कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया नन्हे कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार सुनैना और प्रीति कहार को उनके शानदार नृत्य के लिए दिया गया, जबकि तृतीय पुरस्कार गत वर्ष डांस प्रतियोगिता की विजेता पलक कहार ने बताया मैं फूल बेचती हूं गीत में नृत्य के लिए प्रदान किया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निकुंज राय, द्वितीय पुरस्कार सरपंच मोहन कहार एवं तृतीय पुरस्कार जनपद सदस्य शांति उइके के द्वारा प्रदान किए गए तीनों पुरस्कार में शील्ड क्रमांक 10 की पंच प्रेमलता धुर्वे ने प्रदान किए हैं जनपद सदस्य शांति उइके ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए भविष्य में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने की बात कही गई वहीं सरपंच मोहन कहार ने कहा कि जो प्रतिभागी पुरस्कार जीते हैं उन्हें शुभकामनाएं बधाई और जो इस प्रतियोगिता में सफल नहीं हो पाए हैं उन्हें भी आगामी वर्ष अच्छे प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में जीत हासिल करनी होगी इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत बरारिया के उप सरपंच लखन शाह नरेपूर्व उप सरपंच बीरु प्रसाद डेहरिया पंच हरिकुमार धुर्वे सनोज कहार रोजगार सहायक कैलाश उइके एवं गणेश उत्सव समिति के हंसलाल कहारसनोज कहार मनोज कहारअरुण उइके मुख्य रूप से उपस्थित हुए कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज कहार एवं आभार प्रदर्शन हंसलाल कहार द्वारा किया गया
More Stories
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
नदी पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें, सुरक्षा के दृष्टिगत नदी पर आमजन और कांवड़ियों का जाना पूर्णतः प्रतिबंधित करें : कलेक्टर