ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा



ग्राम पीपली में ऐसा नजारा तृतीय दिवस को धर्म नगरी कहीं जाने वाले पीपली में श्रीमद्भागवत महापुराण के । कथावाचक आचार्य पंडित प्रदीप शर्मा बाकानेर वाले ने
पर श्रीमद् भागवत महापुराण महत्व बताते हुए ज्योतिषाचार्य कथावाचक पं.प्रदीप जी शर्मा ने बताया की राम जन्म उत्सव मनाया एवम राम कथा का सार व मनुष्य के जीवन में त्याग की भावना एवम भक्ति का फल बतलाया गया और शबरी की भक्ति और केवट का आनंद दायक प्रसंग का व्याख्यान बताया गया ।इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने नृत्य कर बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालुओं ने भागवत कथा सुनी और प्रसादी भी बांटी गई। पिपली से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खास खबर
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल