‼️काँग्रेस कार्यालय में शंकराचार्य जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर प्रत्याशियों ने सादगी से भरा नामांकन।।
पंकज दुबे रिपोर्टर


‼️जुन्नारदेव :- ज्योतिर्मठ एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य, महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी जगतगुरु स्वरूपानंद सरस्वती के आकस्मिक देवलोक गमन के कारण आज काँग्रेस पार्टी ने नगरपालिका चुनाव में अपनी नामांकन रैली को रद्द कर दिया।।
‼️काँग्रेस पार्टी ने नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को अपने सभी प्रत्याशियों का नामांकन एक साथ रैली के रूप में वरिष्ठ काँग्रेस नेताओं के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुचंकर जमा करने का निर्णय लिया था जिसकी तैयारी भी पार्टी जोरशोर से कर रखी थी किन्तु रविवार को अचानक जगतगुरु शंकराचार्य के ब्रम्हलीन हो जाने से काँग्रेस पार्टी ने अपनी नामांकन रैली को रद्द कर दिया।।
‼️आज सोमवार को काँग्रेस पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशियों के द्वारा ब्लॉक काँग्रेस कार्यालय जुन्नारदेव में जगतगुरु शंकराचार्य को श्रद्धासुमन अर्पित कर सादगी के साथ चुनाव कार्यालय कालीमाटी पहुँचकर अपने अपने नामांकन दाखिल किए गए।।
‼️इस दौरान ब्लॉक काँग्रेस के पर्यवेक्षक राजीव तिवारी, ब्लॉक समन्वयक अमरदीप राय ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी वरिष्ठ काँग्रेस नेता अशोक साहू रमेश साहू आलोक मुखर्जी डी आर बोनिया पूर्व नपाध्यक्ष पुष्पा साहू सुधीर लदरे शैलेन्द्र शर्मा उपेंद्र शर्मा अरुण साहू अरुणेश जायसवाल प्रेमशा भलावी रामस्वरूप अंकित राय यशदीप साहू मुकेश उईके सुनील पवार अजय साहू सहित समस्त पार्षद पद के प्रत्याशी एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल