ब्रजेश पाटिल रिपोर्टर




सिराली तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर वेयरहाउस पर रहटा कलां समिति द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी की जा रही है, जिसमें अब भाजपा कांग्रेस दोनों आपस में आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, मिट्टी वाले मूंग तुलाई के बाद मामला सामने आया है, जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष के साथ किसानों का एक विडियो सामने आया है, जिसमें समिति प्रबंधक पर आरोप लग रहा है कि नान एफ ए क्यू मिट्टी वाले मूंग की तुलाई पैसे लेकर की जा रही, वही सिराली पत्रकार रहटा समिति केंद्र पहुंचे तो वहा मिट्टी वाले मूंग की तुलाई की गई थी, जिन्हें विडियो बनाने एवं किसानों के विरोध के बाद मिट्टी वाले मूंग की बोरीया ट्राली में खाली की जा रही थी, वही बात की जाए तो रहटा समिति द्वारा पर्ची पर बगैर किसान कोड लिखे ही वारदानो की सिलाई की जा रही है, वही दो दिन पहले भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष का एक विडियो सामने आया है जिसमें जिला अध्यक्ष के नाम से मिट्टी वाले मूंग की ट्रालीया तुलाई की गई है जिसकी चर्चा की गई है, अब भाजपा नेता अनिल राजपूत ने इस पर सफाई देते हुए शोशल मिडिया पर विडियो बनाकर वायरल किया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा मेरे विडियो को गलत तरीके से शोशल मिडिया पर वायरल किया जा रहा है, जबकि मेरे द्वारा भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया गया है,
वही इसमें कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह (नागू) पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि रहटा कलां समिति में जो विडियो वायरल हो रहा है वह सिर्फ भाजपा के नेता द्वारा बनाया गया है, जबकि कांग्रेस पार्टी का एक भी व्यक्ति वेयरहाउस पर नहीं था, भाजपा नेता की जब तक सेटिंग नहीं हुई तो विडियो वायरल कर दिया और जब साठगांठ कर समिति प्रबंधक द्वारा पैसे मिल गया तो 24 घंटे बाद भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के द्वारा विडियो बनाकर सफाई दी जा रही है और कांग्रेस पर आरोप लगाया जा रहा है,
क्या कहते जवाबदार
-: रहटा कला समिति द्वारा मिट्टी वाले मूंग की तुलाई नहीं की गई है, गलती से एक ट्राली में मिट्टी वाले मूंग की तुलाई हो गई थी जिसका विडियो बनाकर लोगों ने वायरल कर दिया था, और भाजपा जिला अध्यक्ष के मूंग की ट्राली अभी वेयरहाउस पर तुलाई नहीं की गई है, यह झुठे आरोप है
रहटा समिति प्रबंधक राकेश जाट
-: भाजपा के ही युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने मिट्टी वाले मूंग का जिला अध्यक्ष के नाम से चर्चा कर विडियो बनाकर वायरल किया और अपनी ही पार्टी पर सबाल खड़े कर दिया है, और अब समिति प्रबंधक से सांठगांठ होने पर खुद ही अपना विडियो बनाकर सफाई देते नजर आ रहा है, और आरोप कांग्रेस पर लगा रहे हैं, जबकि इस वीडियो में कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति नजर नही आ रहा है, अपनी ही भाजपा पार्टी की पोल खोल कर रख दी और कांग्रेस पर आरोप लगा कर झूठ छुपा रहे हैं, कृषि मंत्री जी से निवेदन है कि पार्टी में ऐसे पद अधिकारी को निकाल देना चाहिए जिससे किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है,
-: कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह नागू पटेल
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल