हरदा लोकायुक्त भोपाल की टीम ने सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर पदस्थ कृष्णकांत राजोरिया को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा-
दिनांक 7-09-2022 को आवेदक डॉक्टर श्री सुभाष जैन जिला क्षय अधिकारी हरदा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन भोपाल को शिकायत की थी। कि वह हरदा मे जिला क्षय अधिकारी के पद पर पदस्थ है l
D.P.M(District programme manager) हरदा श्री कृष्णकांत राजोरिया के द्वारा जिला क्षय कार्यालय के बिलों की फ़ाइलो के सत्यापन करने एवं आगे बढ़ाने के लिए आवेदक से 10 हजार रूपयो की रिश्वत की मांग, की जा रही है lआवेदक डॉक्टरसुभाष जैन रिश्वत न देकर कृष्णकांत राजोरियाके विरूद्ध कार्यवाही चाहते थे।
आवेदन के सत्यापन कार्यवाही उपरांत पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में , आज 13-09-2022 को डीएसपी डा. सलिल शर्मा की टीम ने अनावेदक् कृष्णकांत राजोरिया को आवेदक डाॅ. सुभाष जैन से 10 हजार रूपयो की रिश्वत राशि लेने पर रँगेहाथ पकड़कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की l अनावेदक् के विरुद्ध प्रकरण मे कार्यवाही CMHO कार्यालय हरदा में जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा✍
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त