*थाना अमायन पुलिस द्वारा 18 साल पहले चोरी हुई दो राइफल 315 बोर एवं 12 बोर की बरामद कर ₹5000 के इनामी को गिरफ्तार किया गया*
भिंड -श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भिंड श्री शैलेंद्र सिंह चौहान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मेहगांव श्री आरकेएस राठौर के निर्देशन में इनामी फरार बदमाशों की धरपकड़ एवं अवैध हथियार तथा चोर लुटेरा धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के पालन में अमायन थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वर्ष 2004 में फरियादी सुरेश सिंह पुत्र धीर सिंह राजपूत निवासी ग्राम अजीता की रेत खदान से चोरी गई राइफल आरोपी पृथ्वी पाल उर्फ प्रेम हर प्रसाद रावत बारी निवासी मानिकपुरा गुर्जा थाना बसई जिला आगरा हाल ग्राम पुर थाना देहात जिला भिंड के पास है उसके द्वारा रेत खदान पर मजदूरी करते समय चोरी की गई थी जिसका थाना अमायन पर अपराध पंजीबद्ध है उक्त सूचना पर से आरोपी पृथ्वी पाल उर्फ प्रेम पुत्र हरप्रसाद रावत बारी निवासी मानिकपुर थाना बसई जिला आगरा ग्राम पुर थाना देहात जिला भिंड की तलाश की गई तो आरोपी ग्राम पुर थाना देहात जिला भिंड में मिला जिससे हिकमत से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं स्वयं के द्वारा दोनों राइफल चुराना बताया तथा दोनों राइफल मेमोरेंडम में बताए गए स्थान ग्राम पुर में खेत की झाड़ियों से जप्त कराई गई उक्त आरोपी पर श्रीमान अधीक्षक महोदय द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया जा रहा है उक्त चोरी गई राइफल के क्रम में थाना अमायन पर अपराध क्रमांक 80/04 धारा 379 10 C कायम है।
*इनकी रही सराहनीय भूमिका*
उप निरीक्षक सुनील सिकरवार थाना प्रभारी अमायन सहायक उपनिरीक्षक शहजाद खान सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार प्रधान आरक्षक योगेश कुमार प्रधान आरक्षक कमल परिहार आरक्षक अजीत सिंह आरक्षक कमल सिंह आरक्षक राघवेंद्र सिंह आरक्षक नागेंद्र सिंह आरक्षक राजकुमार लोधी आरक्षक जीतू यादव आरक्षक जितेंद्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त