ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति

बैतूल। रानीपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों को रुपयों का लालच देकर उनके लोन प्रकरण बनाकर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। बैंक के द्वारा जब ग्रामीणों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया तब इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई। इस मामले की शिकायत सोमवार को पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायतकर्ताओं ने अनावेदक अजय पिता चिरौंजी बारसे, विमला पति चिरौंजी बारसे के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक कर्मचारी से सांठगांठ कर अनावेदकों द्वारा लोन प्रकरण बना लिया गया। क्षेत्र के लगभग 20 लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी कर अनावेदक लोन के पैसे हजम कर बैठे हैं। शिकायतकर्ता मिटठन, रामयारी, नान्ही, प्रेमवती, मीरा, नीतू मर्सकोले, पार्वती बारसे, चम्पा पति गजरू धुर्वे, समोती पति शेरसिंग मर्सकोले, सीमा पति दलसू ने बताया कि अनावेदकगण गांव के लोगों को पैसे का लालच देकर धोखाधडी करते है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनावेदक ने पैसों का लालच देकर आई.डी.एफ.सी एवं ग्रामीण कोटा बैंक कर्मचारी से सांठ-गांठ कर लोन का प्रकरण बना लिया है।अनावेदकगण द्वारा गांव के लगभग 20 लोगों के साथ इस तरह की धोखाधडी कर उनके लोन का पैसा हजम कर बैठे है। अनावेदकों ने स्वीकृत लोन की राशि का आहरण करने हेतु जो ए.टी.एम. बैंक द्वारा प्रदान किये अपने पास रख लिये है। अनावेदक द्वारा लोन की संपूर्ण राशि आहरण कर ली गई है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि अनावेदकों ने उनके दस्तावेजों का दुरूपयोग कर झूठा लोन प्रकरण बनाया है।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त