ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी


इसी बीच खबर मध्य प्रदेश के सागर जिले से जहां पर बंडा सिंचाई परियोजना से प्रभावित उल्दन बांध को लेकर सैकड़ों किसानों ने आज माननीय कलेक्टर को विस्थापन के संबंध में जिला पंचायत सदस्य के साथ कलेक्टर से इसके संबंध में बात रखी
बंडा सिंचाई परियोजना से प्रभावित किसानों का कहना है की जो उल्दन बांध है जिसके आसपास के चार पांच गांव बहुत ज्यादा डूब क्षेत्र में है जिनके विस्थापन की सही जगह उन किसानों को नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से हर बार किसानों को कलेक्टर के दरवाजे पर आना पड़ता है किसानों का कहना है की मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग के अधिकारी इस बंडा सिंचाई परियोजना की ओर लापरवाही कर रही है क्योंकि यह मुद्दा इसलिए और खास हो जाता है क्योंकि सागर में तीन मंत्रियों और एक सांसद भी है और इन सिंचाई परियोजना के किसानों को कलेक्टर के दरवाजे पर बार बार आना पड़ता है और इनके विस्थापन की जगह अभी भी सुनिश्चित नहीं की गई है और बांध का कार्य लगातार तीव्र गति से जारी है और इन किसानों के लिए अभी भी मुआवजा राशि निश्चित नहीं हुई है यदि ऐसे ही अधिकारियों की लापरवाही रही तो मध्य प्रदेश सरकार ने यदि इन किसानो की बातों पर ध्यान नहीं दिया
तो फिर ऐसा लगता है कि आने वाले विधानसभा 2023 चुनाव में मध्य प्रदेश सरकार के लिए इन किसानों के लिए विस्थापन की सही जगह नहीं मिली तो यह किसान महाआंदोलन कि तरफ जा सकते है क्योंकि यह बात इसलिए खास हो जाती है क्योंकि यहां पर विपक्ष का विधायक है और यदि मंत्री जी और सरकार ने इन किसानों की बात नहीं मानी तो इसकी कीमत सरकार को अपनी आने वालि विधानसभा चुनाव में चुकानी पड़ेगी।
बंडा क्षेत्र के किसानों को कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया है कि अगले सप्ताह आना फिर आपकि समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे
वाइट – जिला पंचायत सदस्य
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल