महेश गणावा रिपोर्टर


पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी आरोपी वाहन छोड़ मोके से हुए फरार। आज़ाद नगर पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए 83 पेटी गोवा विस्की की अवैध शराब सहित 1 महेंद्रा पिकअप वाहन क्र. जीजे 20 वी 4870 भी जप्त किया है। जिसमे अवैध शराब की कीमत 2 लाख 49 हजार रुपये आकि गई है। थाना प्रभारी देवड़ा ने बताया की अवैध शराब राणापुर तरफ से लाई जा रही थी जिसका काफ़ी पीछा किया गया ग्राम डुगलावानी मे टावर से आगे खेत मे पिकअप वाहन छोड़कर चालक व साथी फरार हो गए। पुलिस द्वारा अवैध शराब व वाहन को जप्त कर आज़ाद नगर थाने लाया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर