राहुल राठोड़ रिपोर्टर

राजोद-राजोद श्रेत्र में नकली क्राइम ब्रांच पुलिस बन कर ट्रक चालक से डरा धमका कर रुपए वसूल करने वाले आरोपियों को चार पहिया वाहन के साथ राजोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजोद पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है, आरोपियों से पूछताछ जारी है। थाना राजोद से एएसआई रमेशचंद्र नायक ने बताया कि फरियादी ट्रक चालक राहुल पिता जगन्नाथ मेघवाल निवासी कुकड़ेश्वर जिला नीमच दिनांक 13 सितंबर 22 सोमवार मंगलवार की रात्रि में अपना ट्रक क्रमांक MP -44 -HA-0169 में जीराबाद से सीमेंट की बोरिया भर कर मंदसौर के लिए जा रहा था। लाबरिया की माही पुलिया पर कार GJ 20 A -9450 के चालक ने हाथ दे कर ट्रक रुकवाया तो ट्रक चालक गाड़ी भगा कर राजोद की ओर लाने लगा पीछा कर रही कर ने राजोद गौशाला के सामने फिर ट्रक को रोका ओर बोला की हम क्राईम ब्रांच की पुलिस हैं तुम्हारे माल की बिल्टी, गाड़ी के कागज दिखाओ तो ट्रक ड्राइवर ने कहा कि तुम्हारे पास पुलिस की ड्रेस नहीं है तो आरोपियों ने डरा धमका कर दो हजार रुपए की मांग की। फरियादी को शंका होने पर आरोपी राहुल पिता रमेशचंद्र सोलंकी, नरेंद्र पिता रमेशचंद्र सोलंकी तथा कमलेश राधेश्याम नगाड़ची, तीनों को पकड़ कर कार के थाने लाया गया। फरियादी राहुल मेघवाल की रिपोर्ट पर थाना राजोद अपराध क्रमांक 344/22 पर आरोपीयों राहुल पिता रमेशचंद्र सोलंकी, नरेंद्र पिता रमेशचंद्र सोलंकी तथा कमल उर्फ कमलेश नगारची तीनों निवासी रानीखेड़ी राजोद पर धारा 341, 384, 416, 420 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर चार पहिया वाहन कार के साथ गिरफ्तार किया गया।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ