लोकेशन भैंसदेही
*पुलिस पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार*
भैेसदेही:- भैसदेही मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम सिहार में गत 31 मार्च को जुआ पकडने गयी पुलिस टीम पर वहा मौजूद कुछ लोगो द्वारा अचानक हमला कर दिया गया था जिससे टीम में शामिल दो पुलिस कर्मियों को हल्की चोटे भी आयी थी घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना भैंसदेही में होने पर एसडीओपी शिवचरण बोहित ने पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन में मामले की जांच शुरू की इस घटना का जो विडीयों वायरल हुआ था उसके आधार पर पुलिस ने गंभीरता के साथ तफतीश करते हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस थाना भैंसदेही में एस.डी.ओ.पी. शिवचरण बोहित द्वारा पत्रकारवार्ता आयोजित कि गई जिसमें उन्होने बताया कि 31 मार्च कों शाम को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सिहार में जुए की दो फड लगी है जहा लोगो की भीड लगी है इस सूचना पर आरक्षक प्रशांत गजभिये , विवेक पाल, विनोद अस्तरे तथा चालक किशोर साहू ने शासकीय वाहन से ग्राम सिहार पहुचकर देखा तो वहा मेला लगा था और मेले के बाहर पहाडी पर जुआ चल रहा था जिन्हे देखने के लिए चारो आरक्षक आगे बढे तो वहा मौजूद अज्ञात व्यक्तियेां द्वारा चारो आरक्षको को आगे बढने से रोका और आरक्षक विवेक एव विनोद के साथ मारपीट करने लगे जिससे दोनेा आरक्षको को चोट आयी थी तब पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 112/2021 धारा 353,186,332,34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस अधिक्षक शिमाला प्रसाद के निर्देशन में थाना भैंसदेही की गठित टीम द्वारा मामले से जुडे अज्ञात आरोपियों की पता साजी की गई। जिसमे ग्राम सिहार निवासी गुलाब पिता भगतसिंह उईके जाति गोंड उम्र 45 वर्ष, भद्दू पिता मंगु मर्सकोले जाति गोंड उम्र 40 वर्ष, गोविन्द पिता वारे मर्सकोले जाति गोंड उम्र 24 वर्ष को गिरफतार कर जेल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। श्री बोहित ने बताया कि शेष आरोपियों की भी पता साजी जारी है उन्हे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा। पुलिस पर हुए इस हमले की नगर के बुद्धिजीवियों सहित पत्रकारों एवम व्यापारियों ने भी कड़ी निंदा की है ।
*भैंसदेही से कमलेश कावड़कर की रिपोर्ट*
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा