खेत की मेड़ में लगे गांजे के पेड़ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किये जप्त
116 किलो से वजन के पेड़ों की कीमत ₹60.000 रुपये के करीबन बताई जा रही है
संदीप यादव के खेत की मैड़ मे गन्ने के साथ गांजे के पेड़ लगे हुये थे । चिचोली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पेड़ों को कटवाकर जप्त कर लिए है । इसके पूर्व में भी मुलताई एव बैतूल थाना एवं शाहपुर थाना क्षेत्र में भारी तादाद में गांजे की खेती को पकड़े जाने पर कार्यवाही की थी ।
कुकुर मूतते की तरह हो रही जिले में गांजे की खेती , पुलिस का मुखबिर तंत्र मजबूत , सूचना पर पुलिस की सक्रियता से कार्यवाही
चिचोली थाने से मिली जानकारी के अनुसार खबर प्रकाशित ✍🏻
योगेश गुप्ता
न्यूज़ 24×7 इण्डिया के लिए
जिला – बैतूल थाना – चिचोली पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस श्रद्धा जोशी , एस.डी.ओ.पी. शाहपुर महेन्द्रसिह मीणा के निर्देशानुसार जिले मे अवैध मादक पदार्थो की धर – पकड हेतु चलाये जा रहा है । एक विशेष अभियान के चलते 04.04.21 को थाना चिचोली को मुखबिर से सूचना मिली कि संदीप यादव निवासी ग्राम बारंगवाडी के खेत मे गांजे के पेड़ लगे हुऐ है । मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप यादव उम्र 20 वर्ष के खेत मे गन्ने के पेड़ो के साथ खेत की मेढ मे लगे हुए पांच गांजे के पेड़ बरामद किए है . जिनका कुल वजन 1 1.610 किग्रा और कीमत 60,000 रूपये करीब ही सकती है । NDPS एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है . संदीप के विरूद्ध अपराध क्रमांक 192/2021 धारा 8/20 ( a ) NDPS Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है . थाना चिचोली के उप निरीक्षक खुशहाल बघेल , कार्यवाहक सउनि संतोष सिह भदौरिया , आर . 96 अखिलेश , आर . 629 दिलीप , आर . 19 तरूण , महिला आर . 628 शिवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है .
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा