*🦠🐲कोरोना को हराना
*🔴गैरजिम्मेदार वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई*

*🔴कुल 16 वाहन चालकों पर कार्रवाई*
*🔴नायब तहसीलदार, दमुआ एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई*
*🌀दमुआ/जुन्नारदेव-*
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते इन दिनों संपूर्ण जिले सहित नगरीय क्षेत्रों में 88 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है। इसके तहत जिले के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही वाहनों की अनावश्यक आवाजाही पर भी रोक प्रभावशील है। इसका उल्लंघन किए जाने पर राजस्व अमले एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत बीते दिवस शनिवार को दमुआ की नायब तहसीलदार *सुश्री पूर्णिमा खंडायत* एवं दमुआ थाने के नगर निरीक्षक *धर्मेंद्र कुशराम* एवं उनके अमले की संयुक्त कार्रवाई में कुल 16 वाहन चालकों पर चालानी एवं लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना किए जाने की कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन 11 वाहन धारकों के विरुद्ध मास्क ना पहने जाने पर कुल रुपए 1100 की धनराशि आरोपित की गई है। इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन तथा वाहन के दस्तावेजों की अनुपलब्धता के तहत छह वाहनों को जप्त कर लिया गया है। इन समस्त प्रकरणों को सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट

More Stories
*देवगढ़ में आबकारी दल की कार्यवाही, देशी विदेशी मदिरा सहित महुआ शराब बरामद*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार