इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

आसमान की बुलंदी पर फ़ज़ा में परवाज़ करते हुए जहाज़ हों, समंदरों में तैरती हुई कश्तियां हों, आकाश को छूती इमारतें हों या हवा से बातें करती हुई तेज़ रफ़्तार सवारियां या नंगे तारों में दौड़ती हुई बिजलियां... ये सब इंजीनियरिंग की आला तरीन सलाहियतों का बेहतरीन नमूना हैं। इन सब के साथ ही इंसानी किरदार की तामीर, व्यक्तित्व और चरित्र के निर्माण में भी इंजीनियरिंग की सलाहियतें दरकार होती हैं। उक्त उद्गार आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उज्जैन शहर काजी खलिकुर रहमान ने कहे........
सैयद अबीद अली मीर ने कहां एक बासलाहियत इंजीनियर की हैसियत से आज हम आपका एज़ाज़ “सम्मान” करते हुए उम्मीद करते हैं कि आप अपने प्रोफेशन में बेहतर किरदार अदा करते हुए इंसानियत की तामीर में राष्ट्र के निर्माण में भी नुमायां किरदार अदा करेंगे। यह जानकारी शाहिद हाशमी,शकेब बख्तर कुरेशी ने दी,इस अवसर पर नगर निगम से रिटायर इंजीनियर सलीम खान, सिंचाई विभाग से रिटायर इंजीनियर अब्दुल हकीम खान, एम पी ईबी इंजीनियर रिजवान खान,एम पी ईबी इंजीनियर मोहम्मद आमिर,सिविल जीनियर मोहम्मद आरिफ काजी, सिविल इंजीनियर इंजीनियर जाहिद खान मंसूरी,को सम्मान पत्र श्रीफल देकर सम्मानित किया गया…… इस अवसर पर,मम्मू पटेल
क़मर अली सर,
रजाक खान ,
अकील अल्ची,
सलीम कुरेशी,
सैय्यद उबेद अली,
इमरान शेख,
बादशाह भाई,
बरकत शेख,
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो