*प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाने का लिखित आश्वासन के बाद ही माने*
इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

उज्जैन। बिजली बिलों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री रवि भदौरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता एवं बिजली समस्या से पीड़ित लोगों ने वल्लभनगर झोन पर धावा बोल दिया। आखिरकार एसडीएम द्वारा प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाने के लिखित आश्वासन और अन्य समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु आश्वासन के बाद ही मानकर धरना समाप्त किया।
कांग्रेस प्रवक्ता लालचंद भारती के अनुसार कांग्रेस पार्टी में बिजली बिलों की समस्याओं को लेकर एमपीईबी के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है जिसमें खेड़ापति झोन का पूर्व में घेराव किया जाकर मांग की थी कि स्मार्ट मीटर को तत्काल लगाना बंद किया जाए, बढ़े हुए बिजली बिलों के निराकरण हेतु प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाया जाए, कोरोना काल के बढ़े हुए बिजली बिलों की राशि वापस ली जावे, और गरीब लोगों से वसूली के नाम पर जबरिया लूट खसोट बंद की जावे। किंतु इन मांगों के निराकरण हेतु एमपीईबी द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाने पर शहर अध्यक्ष श्री भदोरिया ने अधिकारियों को चेताया कि शहर के सभीझौनो पर उग्र आंदोलन करेंगे और इसी क्रम में शुक्रवार को वल्लभनगर झोन पर कांग्रेस साथियों के साथ एमपीईवी कार्यालय का घेराव कर वही धरने पर बैठ गए और मांगों के निराकरण का लिखित आश्वासन नहीं मिलने तक नहीं उठे। झोन अधिकारी श्री यादव लिखित में आश्वासन देकर विद्युत समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 20/9 को खिलचीपुर, बेगम बाग, हीरामल की चाल, अंकपात मार्ग और 23/9 को भेरूगढ़, नलिया बाखल, मुल्लापुरा, महेश नगर तथा 24/9 को ग्यारसी नगर, जूना सोमवारिया, केडी गेट व छतरी चौक पर कैंप लगाये जावेगे तथा अन्य मांगों का भी शीघ्र ही निराकरण किया जाएंगे।
इस दौरान विक्की यादव दीपक मेहरा गब्बर कुवाल माया त्रिवेदी मकसूद अली शिव लशकरी ओम घूरैया पार्षद मोहित जायसवाल प्रेमलता ओम रामी मुजीब सुपारी फिरोज पठान ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण शर्मा वरुण शर्मा सुरेंद्र मरमट पुरुषोत्तम कहार सरदार सिंह बड़ेलिया मोती भाटी ललित मीणा राहुल गहलोत दिनेश मीणा पन्ना पहलवान मनोहर चावंड सतीश मरमट सोनिया ठाकुर जितेंद्र डागरे दीपेश जैन संचित शर्मा विशाल यादव राजेश बाथली निखिल गोठवाल विक्की भदोरिया आदि मौजूद थे
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ