विशाल भौरसे रिपोर्टर

बैतूल। श्री कंगला मांझी सरकार किसान सैनिक की बैठक हमलापुर स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार परते ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमाता फुलवा देवी कांगे भी तीन दिवसीय बैतूल प्रवास पर रहेगी। इसके अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र से भी मांझी सरकार किसान सैनिक शामिल होंगे। बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में प्रांताध्यक्ष दिनेश धुर्वे, प्रांतसंचालक वस्तुसिंह सलामे, प्रांतकोषाध्यक्ष रामप्रसाद इवने, उपकोषाध्यक्ष सरवन परते, जिलाध्यक्ष नवरंगसिंह आहके, जिलामंत्री रामकिशोर धुर्वे, महिला मंडल जिलाध्यक्ष संगीता उइके, प्रतिनिधि श्रीमती गंगा उइके, प्रतिनिधि इन्द्रकला परते, प्रतिनिधि इन्तो पन्द्राम सहित क्षेत्रीय सैनिक शामिल रहे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ