पंकज दुबे रिपोर्टर


आज दिनांक 16/09/2022 दिन शुक्रवार को जनपत सदस्य माननीय कुबेर सिंह सूर्यवंशी ने मानकादेही कलां सरपंच सगन कुमरे और मानकादेही खुर्द सरपंच बंसकार जी एवं ग्राम वासियों के साथ विद्युत कनिष्ठ अभियंता कुंडाली कलां में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पहुंचे । ग्राम मानकादेही कलां ग्राम मानकादेही रैय्यत एवं मानकादेही खुर्द के 50 से 60 मकान जहां आज भी अंधेरे में रात गुजार रहे हैं ग्रामिण अपने बच्चे के भविष्य के साथ शिक्षा में बाधा उत्पन होना मुख्य कारण है । एवं इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराने की मांग की गई । जवाब में विभागीय अधिकारी ने आश्वासन दिए की इस आवेदन को हम आज ही सीनियर ऑफिसर को फॉरवर्ड कर रहे है । और इस कार्य को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ