ब्यूरो चीफ महेंद्र चौहान



दिनांक 10 मार्च 2022को हुए एक्सीडेंट में एक ट्रक क्रमांक MP09 HG 9444 द्वारा उसी के स्टाफ के उपर चड़ने से मृत्यु हो गई थी जिसके बाद ट्रक को पारा चोकी द्वारा जप्त कर लिया गया था जिस केस की विवेचना बिट प्रभारी ASI अरुण गोयल द्वारा कि जा रही थी,हादसे के पश्चात प्रभारी द्वारा केस की डायरी तैयार कर कोर्ट में पेश की गई जिसके बाद केस कोर्ट में चला गया था उक्त विवेचना अधिकारी से इस केस के बारे में जानकारी ली गई तो बताया गया कि माननीय न्यायलय द्वारा ट्रक क्रमांक MP09 HG 9444 जिसमें महुए भरे हुए थे और उस ट्रक के धक्का प्लेट होने के कारण ट्रक के अचानक बंद हो जाने के कारण जब ट्रक के ड्राइवर द्वारा ट्रक के नीचे जाकर चालू करने की कोशिश की जा रही थी तभी अचानक ट्रक चल जाने से हादसा हो गया था हादसे के बाद गंभीर घायल ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा लेजाया गया जहा से झाबुआ रेफर किया गया था और वहां से इंदौर रेफर किया गया था किन्तु रास्ते मेही ड्राइवर की मृत्यु हो गई थी। को माननीय न्यायलय द्वारा छोड़ दिया गया है।जिसके पश्चात वाहन मालिक अपना वाहन ले गया ।
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर