ब्लॉक ब्यूरो अर्चित चौकीकर

मुलताई नगर के सुभाष वार्ड पारेगांव रोड पर लगातार विगत कई दिनों से नलों से गंदा पानी आने की शिकायत की जा रही है, वार्ड वासियों द्वारा बताया गया कि उनके घरों में
नलों से गंदा पानी आ रहा है जो मट-मेला एवं बदबूदार होता है। जिसका उपयोग कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। जिसकी शिकायत होने के बाद नगर पालिका द्वारा सुधार कार्य प्रारंभ किया गया किंतु उसे बीच में ही छोड़कर सुधार कार्य हेतु खोदा गया गड्ढा यूं ही खुला छोड़ दिया गया। इस
गड्ढे से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है । बावजूद सुधार कार्य किए जाने के इसे अधूरा छोड़ने के कारण अभी भी वार्ड में लोगों के घरों में नलों से गंदा मट मेला और बदबूदार पानी आने की समस्या लगातार बनी हुई है। नगर पालिका सीएमओ एवं नगर पालिका अध्यक्ष वार्ड पार्षद को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है।
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर