*2023 में जिले को स्वछता में प्रथम स्थान दिलाने का लिया स्कल्प*
विशाल भौरासे रिपोर्टर



बैतूल। नगरपालिका परिषद बैतूल के तत्वाधान में नपा अध्यक्ष पार्वती बारस्कर के आतिथ्य में बैतूल में भारत देश के यसस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिन के अवसर पर इंडियन स्वच्छता लीग के तहत निकाय में सेवा दिवस मनाया गया नाप के सफाई उप निरक्षक संजोग धनेलिया ने बताया की निकाय क्षेत्र के नेहरू पार्क चौराहे से चौपाटी तक बृहद श्रमदान किया।जिसमें नगरपालिका परिषद बैतूल की अध्यक्ष सहित नगरपालिका के अधिकारी ,वार्ड पार्षद एवं नगर के आम नागरिकों ने श्रमदान में भाग लिया और सभी ने जिले को स्वच्छ बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में बैतूल को नंबर 1 बनाने के लिए स्वच्छता का संकल्प लिया।
More Stories
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
नदी पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें, सुरक्षा के दृष्टिगत नदी पर आमजन और कांवड़ियों का जाना पूर्णतः प्रतिबंधित करें : कलेक्टर
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा