एस . पाटीदार रिपोर्टर


केसर बाग रोड स्थित प्राचीन अहिल्या माता गौशाला इन्दौर मे मध्य प्रदेश के गौ शाला संचालको एवम संतविद् वानो का चिंतन-मनन शिविर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बगुला मुखी चेरीटेबल ट्रस्ट के पीठाधिश्वर स्वामी कॄष्नानन्द जी महाराज की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। चिंतन शिविर मे निम्न बिन्दुओ पर विचार विमर्श हुआ।
(1) मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा गौशालाओं को विगत 22 माह से अनुदान नहीं दिया जा रहा है ,जिससे गौशाला संचालन में कई कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है,।मंहगाई चरम सीमा पर है,जबकि पड़ोसी राज्यों में गौ माता और गौशालाओ पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। राजस्थान में ₹40 प्रति गाय के हिसाब से राशि दी जाती है। आंध्र प्रदेश में ₹100 प्रति का हिसाब से राशि दी जाती है शेड एवम् भवनों पर 90 प्रतिशत अनुदान मिलता है ,जबकि आन्ध्रप्रदेश राज्य से मध्य प्रदेश राज्य धनाढय प्रदेश है। जहाॅ करोडो रूपये का डेम बनाकर रूपये पानी मे बहा देते है।
(2) प्रदेश के किसी भी गौशाला को सरकारी भूमि का आवंटन नहीं हो रहा है।
(3) प्रदेश के समस्त गोचर भूमि अतिक्रमण से मुक्त नहीं हुआ है ।
इस हेतु 28 जिलों के 300 से अधिक गौ शाला संचालक उपस्थित हुए।
देवी अहिल्या माता गौशाला परिवार की ओर से सारे कार्यक्रम का संचालन एवम् रूपरेखा बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाई ।आगर मालवा स्थित सुदामा गौ शाला के राधेश्याम विश्व कर्मा, भारतीय धरोहर वास्तु शास्त्र के कैलाश विश्व कर्मा, मानव मुनि गौरक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा गुरूजी,भूपेन्द्र शर्मा, मनोज तिवारी, हर्ष तिवारी,अजय सिंह चौहान बाबा ,राधेश्याम जी ठंडाई ने भी संबोधन किये।
।।। गोकुलधाम गौशाला कालीकिराय मनावर जिला- धार का नेतृत्व जितेंद्र सोनी, लोकेश पाटीदार,लक्ष्मण मुकाती,विकास शर्मा , निलेश जैन ने किया।।गौशालाओ संचालको द्वारा एक संगठन बनाया गया ।संगठन को एक नई दिशा दी। कुछ ही समय पश्चात गौशाला संचालको द्वारा भोपाल में धरना आन्दोलन एवम् हडताल की जावेगी। आगामी विधान सभा चुनाव भी पास मे ही है।
More Stories
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
नदी पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें, सुरक्षा के दृष्टिगत नदी पर आमजन और कांवड़ियों का जाना पूर्णतः प्रतिबंधित करें : कलेक्टर