*श्रमिकों को शॉल-श्रीफल देकर किया सम्मानित*
ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति

बैतूल। भारतीय मजदूर संघ ने राष्ट्रीय श्रम दिवस 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ मध्य प्रदेश की प्रदेश मंत्री वंदना राजोरिया उपस्थिति हुई। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा का पूजन उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।प्रदेश मंत्री वन्दना रजोरिया ने कहा कि 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विधान है, वे सृष्टी के पहले इंजीनियर है। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ द्वारा श्रमिक जगत में कार्य करने वाले श्रमिकों को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुंता उइके, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंजाब राव गायकवाड़ जिलाध्यक्ष,विनय डोंगरे जिला मंत्री चंद्रभान पंडाग्रे, बिजली कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष संतोष शिंदे, बिजली साख सहकारी समिति अध्यक्ष बिजली कर्मचारी महासंघ से हरीश नरवरिया, संपत दरवाई, विजय यादव, बाबू लाल पवार, सतीश जैन, शिवराज झाडे, सविंदा कर्मचारी संघ से ऋषभ जैन निलेश पवार, अरुण बोरबन, मुकेश गडवाल, भवन निर्माण से मीर चंद्र साहू, रूपलाल गोहे, आउट सोर्स मजदूर संघ से सुनील पाल, सुलोचना मोगरे, प्रमोद हातिया, प्रिया पाल, शिवराज कोगे, नरेंद्र सोनी चालक परिचालक संघ से प्रकाश वंजारे आदि भारतीय मजदूर संघ से संबंधित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ